पंचायत चुनाव-2021: कल होगा 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण का चुनाव

जयपुर. पंचायत चुनाव में कल रविवार को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. 28 पंचायत समितियों के लिए चुनावी मैदान में 1680 उम्मीदवार हैं.10 उम्मीदवार पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि मतदाताओं से पूरे उत्साह और कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदाता बिना किसी प्रलोभन, लालच और दबाव के भयमुक्त होकर मतदान करें.
दूसरे चरण में रविवार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा.
536 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1680 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की. दूसरे चरण में करीब 10 हजार 500 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 35 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए मतदान 1 सितंबर को करवाया जाएगा, जबकि 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी.
दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 13 लाख 51 हजार 866 पुरुष, 12 लाख 8 हजार 279 महिला व 8 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना करवाई जाएगी.
सभी मतदाताओं से घर से निकलने से पहले मास्क लगाने, मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनेटाइज करने और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार करने की भी अपील की है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को 35 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...