पंजाब के लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट: चारों तरफ मची अफरा-तफरी, 2 की मौत, सीएम चन्नी बोले- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं

चंडीगढ़. लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ है. इस हादसे में दो व्यक्ति के मरने की सूचना है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. धमाका दूसरे फ्लोर पर स्थित बाथरूम में हुआ है. इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.इस मामले पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, मैं लुधियाना जा रहा हूं. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं. सरकार हाई अलर्ट पर है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
#पंजाब: लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाके से हड़कंप, ब्लास्ट में दो लोगों की मौत की खबर, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात, कोर्ट में आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं का जिम्मेदार कौन…#Punjab #LudhianaCourtBlast@CHARANJITCHANNI@PunjabPoliceInd@PunjabGovtIndia@DGPPunjabPolice@CMOPb pic.twitter.com/A6W9y4PNj1
— DPK NEWS (@Dpknewsindia) December 23, 2021
जांच के लिए NIA की दो सदस्यीय टीम भी चंडीगढ़ से रवाना हो चुकी है. NIA की टीम पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर धमाके की जांच करेगी.इसमें यह भी देखा जाएगा कि क्या यह विदेशी ताकतों की हरकत तो नहीं है. अगर इसमें टेरर एंगल मिला तो फिर NIA जांच अपने हाथ में ले लेगी. इसके अलावा चंडीगढ़ से फॉरेंसिक टीम को लुधियाना भेजा गया है.
#पंजाब: लुधियाना कोर्ट रूम में ब्लास्ट
मामले में पंजाब पुलिस का बयान-धमाके में 3 लोगों की मौत हुई, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, मामले की जांच जारी है…#Punjab #LudhianaCourtBlast#Ludhiana @CHARANJITCHANNI@PunjabPoliceInd@PunjabGovtIndia@DGPPunjabPolice@CMOPb pic.twitter.com/uCigePzd3B
— DPK NEWS (@Dpknewsindia) December 23, 2021
आपको बता दे की यह धमाका तीसरी मंजिल पर कोर्ट नंबर 9 के पास बाथरूम में हुआ. धमाका होने से कोर्ट की पूरी इमारत हिल गई. इमारत की खिड़कियों के शीशे चटक गए हैं. और पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं. मौके पर मौजूद लोग सिलेंडर फटने की आशंका जता रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अभी धमाके के बारे में कोई बयान नहीं दिया है. अदालत में अफरा-तफरी का माहौल है. हालांकि वकीलों की हड़ताल के चलते आम दिनों की तुलना में गुरुवार को यहां भीड़ कम थी.
#पंजाब: लोधियाना के लिए रवाना हुए CM चन्नी
कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट पर बोले- पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है… #Punjab #LudhianaCourtBlast@CHARANJITCHANNI@PunjabPoliceInd @PunjabGovtIndia @DGPPunjabPolice @CMOPb @INCPunjab @RGWayanadOffice pic.twitter.com/6jhRUVbYUt
— DPK NEWS (@Dpknewsindia) December 23, 2021
आला पुलिस अधिकारी, प्रशासन के अधिकारी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. पुलिस बल ने कोर्ट परिसर को चारों तरफ से घेर लिया है. शहरभर में हाईअलर्ट जारी करते हुए नाकाबंद कर दी गई है.और बचाव कार्य जारी है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...