पटवारी भर्ती परीक्षा से पहले नेटबंदी, जयपुर समेत इन जिलों में रहेगा इंटरनेट बंद

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा (RSMSSB Rajasthan Patwari Exam 2021) आयोजित है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की यह परीक्षा चार चरणों में ली जा रही है. इस परीक्षा पर नकल की आशंका को देखते हुए सरकार ने शनिवार और रविवार को तय समय सीमा के लिए इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है. दोनों दिन दो-दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पहली पारी सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 11:30 बजे समाप्त होगी. जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ होकर 5:30 बजे समाप्त होगी. परीक्षा में गोपनीयता और भ्रामिक प्रचार संबंधी वस्तुओं को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट पर रोक लगाने की दलील दी गई है.
ऐसे में जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, दौसा सवाईमाधोपुर, नागौर, अजमेर, बिलाड़ा और भरतपुर में शनिवार और रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.इस दौरान लीज लाइन को छोड़कर समस्त प्रकार की इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
इस दौरान फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर भी बैन लगा दिया गया है. हालांकि इस दौरान लीज लाइन इंटरनेट की सेवाएं चालू रहेंगी.इस दौरान अगर कोई प्रतिबंधित एरिया में मोबाइल डाटा का उपयोग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...