पपला गुर्जर को एनकाउंटर का खतरा: बहरोड़ कोर्ट में आज नहीं हुई पेशी गर्लफ्रेंड जिया भी नहीं आई कोर्ट, अगली पेशी इस तारीख को होगी

अलवर. गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर सहित 33 आरोपियों की गुरुवार को बहरोड़ कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन 33 में से 2 आरोपी ही पेश हुए. कोर्ट की नाराजगी के बावजूद पुलिस पपला को लेकर कोर्ट नहीं पहुंची. वहीं, उसकी गर्लफ्रेंड जिया भी कोर्ट नहीं आई. इसकी जानकारी जिया के वकील ने कोर्ट को दी.
इससे पहले भी पपला गुर्जर (Papla Gurjar Life In Danger) के पिता ने बहरोड़ में मीडिया से बात करते हुए पपला की जान को खतरा बताया था. पिता ने पपला को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी.
अगली पेशी 22 सितंबर को होगी:
पपला गुर्जर के वकील गोविंद रावत ने भी उसके एनकाउंटर का अंदेशा जताते हुए जेल अधीक्षक को पत्र लिखा कर जेल से पेशी पर लाते समय बेड़ियो में लाने की अपील की थी, लेकिन पुलिस उसे लेकर ही नहीं आई. पपला गुर्जर के वकील ने DPK News सवांददाता से बातचीत में बताया की पपला गुर्जर की आज पेशी होनी थी, लेकिन पुलिस के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से आज बहरोड़ कोर्ट में पपला की पेशी नहीं हुई और अगली पेशी 22 सितंबर को होनी है.
मिली जानकारी के अनुसार पपला गुर्जर के पिता मनोहर लाल (Manohar Lal) ने बताया था कि उनकी पपला गुर्जर से 28 अप्रैल को बात हुई थी, तब पपला गुर्जर ने बताया कि उसे बहरोड़ विधायक (Behror MLA) बलजीत यादव, गैंगस्टर चिकु सुरेन्द्र जाट निवासी ढोर मोहनपुर, संजय चौहान अजमेर के जेलर, हरियाणा पुलिस के जवान एसआई प्रदीप से जेल में जान से मारने का खतरा बना हुआ है. मुझे इस जेल से शिफ्ट करवा दो. ये मेरे खाने में जहर मिला सकते हैं. इसी डर से मैं तीन दिन से डर-डर के खाना खा रहा हूं.
गर्लफ्रेंड के साथ महाराष्ट्र से 28 जनवरी को पकड़ा गया था पापला:
आपको बता दे की पुलिस ने पपला को 28 जनवरी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से महिला मित्र जिया के साथ एक मकान से गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा बहरोड़ कोर्ट में पपला मामले में 534 पेज की चार्जशीट पेश की गई थी, यहां पुलिस ने उन्हें कई दिन के लिए रिमांड पर लिया. इसके बाद पपला को 15 फरवरी को अजमेर जेल भेज दिया गया. उसकी गर्लफ्रेंड जिया अलवर जेल में रही.जिया को 4 फरवरी को अलवर जेल भेजा था. यहां करीब दो माह 4 दिन जेल में रही. बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. तब से अब दोनों को बीच-बीच में पेशी पर आना पड़ता है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...