पायलट साफा बांधने में ‘कैप्टन’: 106 सेकेंड में 51 फीट लंबा साफा बांधा, हंसते-हंसते बना दिया रिकॉर्ड

टोंक. सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने टोंक में दौरे के दौरान पंचायतों में जाकर ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और युवाओं से उनकी समस्याएं सुनी और विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान सचिन पायलट को 51 मीटर का साफा बांधा गया (Tie a 51 meter safa). घास सरपंच ने अब तक का सबसे बड़ा 51 मीटर का साफा पायलट को पहना कर इतिहास रच दिया.
पायलट ने बाद में साफा पास ही खड़े बुजुर्ग ग्रामीण समर्थक के सिर पर बांध दिया पायलट ने ग्रामीणों के सामने 51 फीट लंबा साफा अच्छे से बांधकर उनके जैसा होने का अहसास करवाया. फील्ड दौरों में सभी नेता साफे बंधवाते हैं, लेकिन इतना लंबा साफा कम ही पहनाया जाता है.पायलट ने यहां केंद्र सरकार पर हमला बोला, वहीं अपने धुर विरोधी CM अशोक गहलोत की तारीफ की.
आपको बता दे की सचिन पायलट ने टोंक में अपने दौरे के दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. पायलट ने टोंक विधानसभा की ग्राम पंचायत चन्दलाई के गांव रूस्तमगंज, ग्राम पंचायत लवादर, ग्राम पंचायत घांस, ग्राम पंचायत काबरा के झालरा गांव के साथ ही ग्राम पंचायत सोनवा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत. इसके बाद सचिन पायलट वैश्य समाज के सम्मेलन में शिरकत करने भी पहुंचे. पायलट ने ग्राम पंचायत लवादर के गुलाबपुरा गांव (Gulabpura Village )में 10 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से निर्मित सी.सी. सड़क और लवादर गांव में 20 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से निर्मित नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...