पुजारी हत्या मामला : भाजपा ने उठाई लालटेन…ढूढ़ने निकले गांधीवादी मुख्यमंत्री

जयपुर. राजधानी में तीसरे दिन भी पुजारी काे न्याय दिलाने काे लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है. इस दौरान लालटेन लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता नए तरीके से प्रदर्शन कर सरकार को ढूंढ़ते नजर आए. सचिवालय की ओर जाते कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका तो इस धक्का-मुक्की में कुछ कार्यकर्ताओं के मामूली चोटें भी आई.
देर रात पुजारी का शव लकड़ी के बॉक्स से डीप फ्रीजर में शिफ्ट कर दिया गया. धरना स्थल पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के अलावा सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी, ज्ञानदेव आहूजा, सुमन शर्मा, निवाई उप प्रधान दयाराम सहित अनेक नेता व ब्राह्मण समाज के लोग जुटे।
वहीं लालटेन यात्रा को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश से गायब हैं, इसलिए दिन के उजाले में लालटेन जलाकर उन्हें ढूंढ़ रहे हैं. ताकि पुजारी के शव की वो सुध लें. महान कार्ल मार्क्स का उदाहरण देकर कहा कि वह भी सड़क पर लालटेन लेकर दिन में कुछ ढूंढ रहे थे. किसी ने उनसे पूछा कि किसे खाेज रहे है ताे उन्हाेंने जवाब दिया था, कि काेई हाई माेरल वेल्यू वाला व्यक्ति ढूंढ़ रहा हूं. इसी तरह हम भी गांधीवादी मुख्यमंत्री काे ढूंढ़ रहे हैं.
किरोड़ी ने कहा कि मैं मंत्री की मौजूदगी की जिद पर नहीं हूं, सरकार बात तो करे कम से कम. सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है. वो बात ही नहीं करना चाहती. वो हमें थकाना चाहती है. मेरी सरकार को झुकाने की कोई मंशा नहीं है. अरूण चतुर्वेदी ने किरोड़ी की ही बात को आगे बढाते हुए कहा कि हम सिर्फ पुजारियों के लिए ठोस कानून चाहते हैं, ताकि मंदिर माफी की जमीनों के मामले में अपराध न हों. सैंकड़ों पुजारियों की हत्या हो चुकी है. शंभू पुजारी की मौत के जिम्मेदार लोगों पर ठोस कार्यवाही होनी चाहिए
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग