पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर लगी ‘आग’ जानें आज कितने बढ़ गए दाम

जयपुर. आम जनता को महंगाई से राहत नहीं मिल पा रही है. राहत मिलने के बजाय आम जनता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. तेल कंपनियों ने बुधवार देर रात एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की है. पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 38 पैसे महंगा हो गया है. बढ़े हुए दाम गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं.
आज राजस्थान में पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 38 पैसे महंगा हुआ है. आज पेट्रोल के दाम 113.74 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम 104.96 रुपये प्रति लीटर हैं.
तेल कंपनियों के इस फैसले से वाहन चालकों की जेब का भार काफी बढ़ गया है. वहीं, बीते 28 दिनों में 21 दिन पेट्रोल और फिर डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. साथ ही बता दें कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 95.27 रुपए प्रति लीटर है.
आपको बता दें कि दो दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार रात को भी बढ़ाए गए थे. मंगलवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 37 पैस और डीजल की कीमत में 38 पैसे की बढ़ोतरी की थी. जयपुर में बुधवार को पेट्रोल 113.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.58 रुपये प्रति लीटर बिका था.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम:
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग