पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी, 20 दिन में 15वीं बार बढ़े तेल के दाम…जानें आज का रेट

जयपुर. कोरोना की विकट परिस्थिति के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है और लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 37 पैसे की बढ़ोतरी की, जिससे पेट्रोल 113.38 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया.ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार इतने दिन तक दाम बढ़ रहे हों. ये दरें अब तक की सबसे अधिक हैं.
इसी तरह से डीजल में 38 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और डीजल की कीमत 104.58 रुपये प्रति लीटर हो गई. देश की जनता लगातार महंगाई से जूझ रही है. ऐसे में तेल कंपनियों ने महंगाई से जूझ रही जनता को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर फिर से झटका दिया है. आम जनता की मांग है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए, ताकि उनके दाम कम हो सके. महंगाई से आम जनता की रसोई का बजट बिगड़ रहा है.
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम प्रतिदिन तय किए जाते हैं. तेल कंपनियों ने 2 दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम:
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...