बंदर ने पेड़ पर चढ़कर की 500-500 रुपये के नोटों की बारिश, वीडियो हुआ वायरल

रामपुर. जिले के शाहाबाद तहसील परिसर में वकील विनोद बाबू नटखट बंदर (Monkey) की हरकतों के चलते सकते में आ गए. बंदरों ने उनके हाथ से एक लाख रुपए से भरा थैला छीन लिया. रुपये से भरा थैला लेकर बंदर पेड़ पर जा चढ़े. बंदरों ने 50 हजार रुपए की गड्डी तो सही सलामत नीचे फेंक दी, लेकिन 50 हजार रुपये की दूसरी गड्डी में वो पांच-पांच सौ रुपए के नोट हवा में उड़ाने लगे.
बंदराें की इन हरकतों को देखने के लिए पेड़ के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसकी वजह से वकील साहब को 5-5 सौ रुपये के 17 नोटों को गंवाने पड़े. बरहाल वकील साहब को बंदर की इन हरकतों ने जरूर मायूस कर डाला है, लेकिन उन्हें इस बात का भी संतोष है कि अगर उनके बेटे ने सही समय पर बंदरों की करतूत पर नजर नहीं डाली होती तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था.
इन दिनों जनपद के कई हिस्सों में बंदरों के आतंक से लोगों परेशान हैं. वकील विनोद बाबू के बेटे आशीष वशिष्ठ ने बताया कि पिताजी मेरे तहसील शाहबाद में सीनियर एडवोकेट हैं. पिताजी मधुकर ब्रांच गए हुए थे. हमें 1 लाख रुपये का पेमेंट करना था इसलिए पिता जी पैसे निकालने गए थे. तहसील में थोड़ी देर के लिए हम रुके फिर वहीं पर गेट के पास किसी ने बंदरों के लिए खाना डाल दिया. इसके बाद वहां बहुत सारे बंदर इकट्ठे हो गए और पिताजी के हाथ में जो बैग था पैसों का थैला था वह लेकर भाग गए.
बंदरों ने एक गड्डी तो नीचे गिरा दी, लेकिन दूसरी गड्डी से पैसे निकाल निकाल कर फेंकने लगे. बंदरों ने कुछ नोट फाड़ भी दिए. वहां मौजूद सभी वकीलों के सहयोग से सारा पैसा इकट्ठा हो गया, लेकिन 17 नोट कम रह गए, जिसकी वजह से आठ हजार पांच सौ रुपये का नुकसान हुआ.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...