बड़ा फेरबदल: 35 RAS अफसरों के तबादले, जयपुर ग्रेटर नगर निगम में राधिका देवी और शिप्रा शर्मा उपायुक्त लगाया

जयपुर. प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होने से पहले गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 35 अफसरों के तबादले कर दिए हैं. प्रदेश में 1 नवम्बर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के चलते प्रशासनिक सुधार विभाग ने तबादलों पर रोक लगाई है. यह रोक लागू हो उससे ठीक पहले गहलोत सरकार ताबड़तोड़ तबादले शुरू कर दिए हैं. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.
राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 35 RAS अफसरों के तबादले किए हैं. इसे रुटीन तबादला लिस्ट माना जा रहा है. आरएएस अर्जुन चौधरी को संयुक्त सचिव, गृह, मानवाधिकार विभाग, जयपुर के पद पर नियुक्ति दी गई है. आशुतोष गुप्ता को उप सचिव, आरपीएससी के पद पर लगाया गया है. हरफूल सिंह यादव को उपायुक्त जयपुर द्वितीय वाणिज्य कर विभाग के पद पर पोस्टिंग दी गई है.
गिरीश पाराशर को जॉइंट सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी विभाग, जयपुर की पोस्ट दी गई है. डॉ. भागचंद बधाल को अतिरिक्त निदेशक पोषाहार, आईसीडीएस, जयपुर के पद पर लगाया गया है. हेमंत स्वरूप माथुर को जिला रसद अधिकारी ,अजमेर के पद पर नियुक्ति दी गई है. गुंजन सोनी को उप निदेशक क्षेत्रीय, स्थानीय निकाय विभाग, भरतपुर के पद पर लगाया गया है. जबकि बलदेव प्रसाद शर्मा को रजिस्ट्रार, राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर और नितेंद्र पाल सिंह को उप महानिरीक्षक पंजीयन और मुद्रांक, प्रवर्तन, मुख्यालय अजमेर के पद पर लगाया गया है. आदेशों में राजेंद्र सिंह चारण को एडीएम,न्याय, जयपुर द्वितीय के पद पर पोस्टिंग दी है. विनोद कुमार पुरोहित को राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल का सचिव पद सौंपा गया है. अलका विश्नोई को उप क्षेत्रीय निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, बीकानेर के पद पर लगाया है.अशोक कुमार शर्मा को एडीएम जयपुर सेकंड के पद पर, जबकि दीपक भदोरिया को उपायुक्त जयपुर नगर निगम हेरिटेज के पद पर लगाया गया है.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर