बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड: कोर्ट की पेशी में नहीं पहुंचा पपला गुर्जर, GF जिया ने कोर्ट आकर लगाई हाजिरी

अलवर. जिले के बहरोड़ पपला फरारी कांड में अजमेर जेल की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद विक्रम उर्फ पपला गुर्जर (Papla Gurjar) पेशी पर नही पहुंच पाने से कोर्ट ने नाराजगी जताई लेकिन पपला की महिला मित्र जिया ने महाराष्ट्र से आकर हाजिरी लगाई.
बहरोड़ एडीजे संख्या एक न्यायालय में न्यायाधीश ब्रजेश कुमार शर्मा की अदालत में पपला ओर उनके 33 साथियों की पेशी 17 अगस्त को होनी थी लेकिन सुरक्षा गार्ड न मिलने का हवाला देकर पपला गुर्जर के न पहुंच पाने की अर्जी लगाई गई. इस पर कोर्ट ने नराजगी जताई.
कोर्ट में पपला की महिला मित्र जिया सिकलीगर कोहलापुर से आकर कोर्ट में पेश हुई. अब सभी आरोपियों की 2 सितंबर की आगामी तारीख दी गयी है. पपला के आने से पहले कोर्ट परिसर में गहमा-गहमी बनी रही.
आपको बता दें कि 6 सितंबर 2019 की रात को बहरोड़ पुलिस ने गस्त के दौरान बदमाश विक्रम उर्फ पपला को करीब 32 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था. लेकिन अगली सुबह बदमाश विक्रम उर्फ पपला के साथियों ने AK47 से पुलिस थाने पर हमला कर हवालात में बंद बदमाश पपला को छुड़ा कर ले गए थे. विक्रम उर्फ पपला की फरारी कांड में राजस्थान पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. पपला की फरारी में बहरोड़ थाने के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आई थी. बाद में पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था. वहीं पूरे थाने के पुलिसकर्मियों को वहां से हटा दिया गया था.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर