बांदा की ‘तन्हाई’ में रहेगा बाहुबली मुख्तार अंसारी… डॉक्टरों की टीम करेगी जांच

करीब दो साल पंजाब की जेल में बिताने के बाद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस आज कड़ी सुरक्षा के बीच बुंदेलखंड की बांदा जेल लेकर पहुंची.
उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल की बैरक नंबर 16 में शिफ्ट किया गया है. इसके बाद मुख्तार का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टरों की 4 सदस्यीय टीम ने किया. इसके बाद उसकी कोविड-19 की जांच की गई. मुख्तार अंसारी की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद अन्य जांच के लिए उसके ब्लड का सैंपल भी लिया गया है. इसकी रिपोर्ट के आने का इंतजार है.
साल 2000 में विशेष अदालत ने मुख्तार को किया था तलब:
बता दें कि लखनऊ में एमपी एमएलए (सांसद-विधायक) की विशेष अदालत ने 12 अप्रैल को अभियुक्त मुख्तार अंसारी को साल 2000 में कारापाल और उप कारापाल पर हमला करने, जेल में पथराव तथा जानमाल की धमकी देने के मामले में आरोप तय करने के लिए व्यक्तिगत रूप से तलब किया है.
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम:
मुख्तार अंसारी की जेल में वापसी को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं. जेल की बैरक संख्या-16 में रोशनी, पानी की व्यवस्था और साफ सफाई पहले की दुरुस्त की जा चुकी है. बैरक संख्या-16 में अन्य कैदियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. और बैरक के अंदर भी तीन सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. अंसारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के होटलों और मकानों के किरायेदारों की भी छानबीन की जा रही है.
मुख़्तार अंसारी को लाने में लगा 14 घंटे का सफर:
दरअसल, अंसारी को लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और पंजाब सरकार के बीच सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा चला. सुप्रीम कोर्ट के 26 मार्च के एक आदेश पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने 57 साल के अंसारी को रूपनगर जेल से वापस बांदा जेल में लाने के लिए अपनी हिरासत में ले लिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने एंबुलेंस, दंगा रोधी वाहन और भारी सुरक्षा बल के साथ अंसारी को लेकर रोपड़ जेल से बांदा लाने तक करीब 14 घंटे का सफर पूरा किया.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग