बाइक के साइलेंसर से निकल रही गोली-पटाखे की आवाज, एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी ने दिए कार्रवाई के आदेश

राजधानी जयपुर में सक्रिय बाइकर्स गैंग के लोग महंगे व स्टाइलिश बाइक के मूल साइलैंसर को मैकेनिक से बदलवाकर तेज आवाज वाले साइलेंसर लगवा रहे हैं. बेधड़क स्पीड ड्राइव करके लोगों की जान सांसत में डालते हुए निकल रहे हैं. न्यायालय का सख्त आदेश है कि ऐसे बाइकर्स के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए.
अब ऐसे में पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है. जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी (Additional Police Commissioner Haider Ali Zaidi)ने आदेश जारी किए हैं, कि मोटरसाइकिल गैराज के संचालक पावर बाइक और बुलेट के साइलेंसर (Silencer) को मॉडिफाइड कर तेज़ आवाज़ यानी की पटाखे फटने जैसी आवाज़ निकालने वाले साइलेंसर लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने आदेश में ये भी कहा है, कि कई लोग नंबर प्लेट पर परिवहन विभाग के मापदंडों के मुताबिक नंबर नहीं लिखवाकर अलग-अलग डिजाइन और छोटी बड़ी नंबर प्लेट लगाकर नंबर लिखवा रहे है, जो कि मोटर व्हिकल एक्ट का उल्लंघन है. इस तरह के लोगों के खिलाफ भी पुलिस अभियान चलाकर एक्शन लेगी.
सड़कों पर स्टंट या गोली-पटाखे की आवाज निकालना नियम विरुद्ध:
सड़कों पर स्टंट और गोली और पटाखे जैसी आवाज निकालना यातायात अधिनियम के तहत खिलाफ है.रोड पर चलते समय अचानक इस प्रकार की आवाज आने से कोई सड़क पर गिर सकता है, और उसकी जान जा सकती है. इस पर तत्काल प्रभाव से पुलिस प्रशासन को रोक लगानी चाहिए नहीं तो इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं.
बाइकर्स पर लग सकता है जुर्माना:
परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ऐसे बाइकर्स के खिलाफ केंद्रीय मोटर यान नियम 1989 के नियम 119 के तहत तथा छत्तीसगढ़ यान नियम 1994 के नियम 195 के उपनियम 3 के तहत बाइकर्स के खिलाफ दो हजार रुपए का जुर्माना का प्रावधान है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...