बीजापुर मुठभेड़ में अगवा जवान को रिहा करने के लिए नक्सलियों ने रखी शर्त, जारी किया प्रेस नोट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने स्थानीय मीडिया को प्रेस नोट भेजकर कोबरा बटालियन के लापता जवान के अपने कब्जे में होने का दावा किया है. प्रेस नोट के जरिए नक्सलियों ने जवान को रिहा करने के लिए सरकार के सामने शर्त रखी है. प्रेस नोट के जरिए नक्सलियों ने कहा है, कि सरकार को नक्सलियों के साथ मध्यस्थता करने वालों के नाम तय करने हैं. नाम तय होने के बाद नक्सली सरकार के साथ बातचीत करेंगे. बातचीत के बाद नक्सली जवान को रिहा करने का दावा कर रहे हैं. प्रेस नोट में यह भी दावा किया गया है कि जब तक सरकार से बात नहीं होती है, जवान को अपने कब्जे में सुरक्षित रखेंगे.
दरअसल, नक्सली कोशिश करते हैं, कि फोर्स का कोई व्यक्ति अगर उनके कब्जे में हैं तो उसका ब्रेन वॉश करें, उसे नौकरी छोड़ने, अपने घर वापस लौटने का दबाव बनाएं. जब भी फोर्स का कोई जवान उनके कब्जे में होता है. तो वह इस बात के प्रेशर में रहते हैं, कि उसे कोई नुकसान ना पहुंचे. नक्सली इस दौरान जवान का पूरा ध्यान रखते हैं. क्योंकि अगर जवान को कुछ हुआ तो नक्सलियों की चाल विफल हो जाती है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग