बेरोजगारों के आंदोलन में कूदे भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीना, बोले- एसओजी नहीं सीबीआई से हो जांच

जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) (REET) में हुई गड़बड़ियों को लेकर भाजपा सांसद (BJP MP) किरोड़ी लाल मीना (Kirori Lal Meena) का कहना है कि इस मामले में एसओजी (SOG) से काम नहीं चलेगा. इसकी सीबीआई जांच (CBI Investigation) होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए विधानसभा (Vidhansabha) में सख्त कानून बनाने की भी मांग की है.
बड़े आंदोलन की दी चेतावनी:
12 सितम्बर को हुई जेईएन भर्ती को रद्द करने, एसआई भर्ती को रद्द करते हुए एसओजी से जांच की मांग और रीट परीक्षा में हुए धांधली के चलते लेवल-2 के पेपर को रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार से शहीद स्मारक पर बेरोजगारों ने धरना दिया. रात करीब 8 बजे पुलिस प्रशासन द्वारा बेरोजगारों को धरना स्थल से खदेड़ा गया. पुलिस कार्रवाई के बाद बेरोजगार छिपते नजर आए, लेकिन धरना का नेतृत्व करने रात करीब 10 बजे जब किरोड़ी लाल मीणा मौके पर पहुंचे तो बेरोजगार एक बार फिर से धरने में जुटने लगे. किरोड़ी लाल मीणा ने रातभर बेरोजगारों के साथ बिताई. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर एक बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है.
एसओजी नहीं सीबीआई से हो जांच:
शहीद स्मारक धरनास्थल पर बैठे भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने DPK News सवांददाता से बातचीत में कहा- यह बात सही है कि रीट (REET), एसआई (SI) और जेईएन (JEN) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक (Paper Leak) हुए हैं. राजस्थान में तो मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट का पर्चा भी लीक (NEET LEAK) हुआ है. इन सबकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए, महज एसओजी से काम नहीं चलेगा.
उपेन यादव के लिए बोली यह बात:
वहीं, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खुली चेतावनी दे दी है, जब तक बेरोजगारों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन शहीद स्मारक पर जारी रहेगा. साथ ही सांसद किरोड़ी से उपेन यादव (Upen Yadav) गिफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल पर किरोड़ी ने कहा कि हमें भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन हर बार छूटने के बाद धरना स्थल पर पहुंचे थे. उपेन यादव को कल रात पुलिस ने छोड़ दिया है. वो अब धरने पर आ जाएं.
बत्तीलाल पहुंच से दूर क्यों:
किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि रीट पेपर लीक (REET Paper Leak) का मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीना (Battilal Meena) ही अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. हम धरना दे रहे हैं. इसके बावजूद बत्तीलाल पुलिस से बचा हुआ है. बत्तीलाल और उसके पीछे जो लोग हैं. वो गिरफ्तार होने चाहिए.
सांसद ने दोहराया कि इस मामले में केवल एसओजी (SOG)जांच से काम नहीं चलेगा. इस मामले की जांच सरकार को सीबीआई (CBI Investigation) से करवानी चाहिए. ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे और होनहार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो.
इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए उन्होंने विधानसभा (Assembly) में एक सख्त कानून पारित कराने की सलाह दी है. जिसमें पेपर लीक और नकल करने वालों को कठोर सजा मिले और इस तरह की प्रवृत्ति को खत्म किया जा सके.
आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर 30 सितंबर की रात को पुलिस कार्रवाई (Police Action) के बाद किरोड़ीलाल मीना (Kirori Lal Meeena) शहीद स्मारक पर धरनास्थल पर पहुंचे थे. इसके बाद वे रातभर धरनास्थल पर रहे. आज भी उनका धरना जारी है.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर