बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने खरीदा आलीशान फ्लैट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड में एक के बाद एक 100 करोड़ क्लब वाली फिल्में देने वाले अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं. अक्षय साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एकमात्र एक्टर हैं. वह जितनी कमाई करते हैं तो टैक्स भी उतना ही भरते हैं. एक्टर मुंबई में अपने परिवार के साथ आलीशान जिंदगी जी रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो, अक्षय कुमार ने दिसंबर 2021 में अंधेरी वेस्ट स्थित अपना ऑफिस 9 करोड़ में बेचा था, जिसके बाद एक्टर के खार वेस्ट में नया अपार्टमेंट को लेकर अब सुर्खी यह आई है. कि इस फ्लैट की कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
आपको बता दे की अक्षय कुमार ने पश्मिची खार में एक अपार्टमेंट 7.8 करोड़ रुपये में खरीदा है.स्क्वेयरफीटइंडिया के फाउंडर वरुण सिंह ने बताया, कुल एरिया 200 स्क्वेयर मीटर है. इसमें 1878 sq ft का RERA कारपेट एरिया, 29 sq ft का प्लस ड्राई एरिया और 55 sq ft का डक्ट एरिया शामिल है. बता दे की अक्षय कुमार का फ्लैट बिल्डिंग के 19वें माले पर है. इसके लिए अक्षय 39.24 लाख रुपये स्टैंप ड्यूटी भी भर चुके हैं. यही नहीं फ्लैट के साथ ही उन्हें चार गाड़ियों की पार्किंग का स्पेस भी मिला है.
अब अक्षय के फैंस को उनके नये फ्लैट की झलक का इंतजार है.अक्षय कुमार फिलहाल जुहू में सी-फेसिंग हाउस में अपने परिवार के साथ रहते हैं. अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बॉलीवुड मंग खासे बिजी हैं. बीते साल उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज हुई थी. अक्षय की झोली में सात से आठ फिल्में हैं, जिसमें ‘पृथ्वीराज’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी अलग थीम की फिल्में भी शामिल हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...