ब्लॉक झोटवाड़ा हुआ सम्मानित

जयपुर. राजधानी जयपुर के ब्लॉक झोटवाड़ा को प्रभावी CSR मॉनिटरिंग के लिए सम्मानित किया गया.ब्लॉक के समस्त विद्यालयों को समर्पित यह सम्मान दिनकर शर्मा ने ग्रहण किया. कार्यक्रम का आयोजन जयपुर एयरपोर्ट के पास स्थित एक निजी होटल में एस.जेके सीमेंट लिमिटेड की ओर से जयपुर जिले के 250 स्कूल में CSR के तहत (CWSN RAMP) कंट्रक्शन सफलता पूर्वक करवाए जाने एवं इस कार्य में प्रभावी सहयोग एवम मॉनिटरिंग हेतु जयपुर के शिक्षा अधिकारियों का सम्मान किया गया.
आपको बता दे की दिव्यांग विद्यार्थियों को सुगमता पूर्वक कक्षा कक्ष में जाने में सहायक होंगे ऐसा होने पर राजकीय विद्यालयों के नामांकन में भी वृद्धि हो सकेगी.इस कार्यक्रम में जेके सीमेंट लिमिटेड के समस्त उच्च अधिकारी उपस्थित रहे. शिक्षा विभाग के अधिकारियों में सीता राम शर्मा उपनिदेशक सीमेट गोनेर, (CBEO) झोटवाड़ा शहर नरेंद्र सिंह, (ACBEO) सरोज एवम ओम प्रकाश दोतानिया, गोवर्धन लाल देवत, जोनल हेड जेके सीमेंट हरेश खुशलानी, जेके सीमेंट के सीएसआर हेड राजीव सोनी उपस्थित रहे.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...