भतीजे ने चाचा को शराब पार्टी के दौरान उतारा मौत के घाट, शव को जंगल में दफ़नाने गया ग्रामीणों ने पकड़ा

जयपुर. राजधानी के भांकरोटा थाना क्षेत्र में चाचा की हत्या कर शव को दफनाने के प्रकरण में पुलिस ने शव को बाहर निकाल लिया है. मृतक के भतीजे ने ही आपसी रंजिश में उसकी हत्या कर दी थी. घटना मंगलवार रात की है. जब सिरसी रोड पर मनसा नगर के एक मकान में शराब पार्टी के दौरान भतीजे राज अग्रवाल ने चाचा के सिर पर लोहे की रॉड मार दी. फिर वायर से गला घोंटकर जान ले ली. रातभर लाश घर में रखी. जिसे प्लास्टिक के कट्टे में डाल दी. भतीजे ने शव को जल्दी गलाने के लिए ऊपर से नमक भी डाला. शव को गाड़ते हुए देख ग्रामीणों ने शोर मचा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने दो युवकों को मौके पर ही दबोच लिया जबकि 2 भागने में कामयाब हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
जबकि वारदात में शामिल दो युवक बौनी और लकी फरार हो गए. सूचना मिलने पर भांकरोटा पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार भतीजे राज अग्रवाल ने दोस्तों के साथ मिलकर पहले चाचा सिरसी रोड स्थित मानस नगर निवासी शशि अग्रवाल की हत्या की और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां आए थे.
वैशाली नगर एसीपी रायसिंह बेनीवाल के सुपरविजन में पुलिस ने आरोपी भतीजे और प्रकाश से रात में पूछताछ की. गुरुवार को पुलिस ने FSL टीम को मौके पर बुलाया. दोनों युवकों की निशानदेही पर शव को गड्ढा खोदकर बाहर निकाला. पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है. फरार दो आरोपियों की भी तलाश कर रही है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. देर शाम तक पूरी वारदात का खुलासा होगा.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...