भरतपुर में दिनदहाड़े चली तड़ातड़ गोलियां, पिता पुत्र की मौत…एक अन्य घायल

भरतपुर. शहर की सुभाष नगर कॉलोनी में दो पड़ोसियों के बीच शनिवार देर रात को शराब के नशे में झगड़ा हो गया. रविवार सुबह दोनों पक्ष फिर भिड़ गए जिसमें एक पक्ष ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष का एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है. सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस के मुताबिक फायरिंग की वारदात भरतपुर शहर की सुभाष नगर कॉलोनी में हुई. वहां दो पड़ोसियों के बीच शनिवार रात को शराब के नशे में झगड़ा हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हवाई फायर भी किए गए. रविवार सुबह दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक पक्ष के पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि दूसरे पक्ष लोग घायल हो गये.
प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि शनिवार रात को झगड़ा सुभाष नगर निवासी लक्ष्मण और सुरेंद्र पक्ष के बीच हुआ था. शराब के नशे में दोनों झगड़ पड़े.लेकिन स्थानीय लोगों ने उनको समझा बुझाकर झगड़ा शांत करा दिया.एक पक्ष के मन में बदले की आग रातभर धधकती रही और सुबह उसने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया.
फायरिंग में सुरेंद्र और उसका बेटा सचिन बुरी तरह से लहूलुहान हो गए. इसी दौरान फायरिंग करने वाले पक्ष के दिलावर के पैर में भी गोली लग गई है. सुरेन्द्र और सचिन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. गोलियों की आवाज सुनकर पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया. बाद में लोगों ने पुलिस का सूचित किया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के लिए 3 लोगों को हिरासत में लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा भी मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम के साथ सभी अधिकारी घटना की जानकारी ले रहे हैं. मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग