भीषण सड़क हादसा: 8 महिलाएं समेत 11 लोगों की मौत, CM गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

नागौर. मंगलवार को बीकानेर के नोखा और नागौर जिले के श्री बालाजी गांव के बीच बालाजी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बीकानेर जोधपुर राजमार्ग पर नोखा नागौर के बीच स्थित श्री बालाजी गांव के पास एक क्रूजर गाड़ी और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
यह हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे. हादसे के दौरान स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया.
नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें व दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 31, 2021
CM गहलोत ने ट्वीट कर व्यक्त की शोक संवेदनाएं:
हादसे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग