महंगाई की मार: फिर बढ़ा रसोई गैस का दाम, जानिए अब कितना महंगा मिलेगा सिलेंडर

जयपुर. कोविड-19 संक्रमण के बीच जहां एक ओर आमजन महंगाई से त्रस्त है तो वहीं महंगाई का बढ़ना लगातार जारी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है, जिसके बाद अब आमजन का दो वक्त का खाना बनाना भी महंगा होता जा रहा है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
केंद्र की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया है, जिसके बाद अब उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर 838.50 रुपए की बजाए 863.50 रुपए में उपलब्ध होगा.
आपको बता दे की करीब 15 माह केंद्र की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी भी रोक दी गई है. ऐसे में पूरा भार आम उपभोक्ताओं पर पड़ने लगा है.
बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दाम की समीक्षा करती है और उसके बाद कीमत बढ़ाने या घटाने पर निर्णय लेती है. हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है इस कारण इसकी कीमतों में थोड़ा ऊपर-नीचे देखने को मिलता है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले फाइनैंशल ईयर 2020-2021 में एलपीजी की खपत 276 लाख टन रही. 2021 के मार्च तक एलपीजी की खपत 7.3 प्रतिशत बढ़ी थी. भारत अपनी खपत का 50 प्रतिशत से अधिक विदेश से आयात करता है. प्राइस रिवाइजिंग पैटर्न के चलते रोज सुबह 6 बजे एलपीजी की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के रेट के हिसाब से बदलती रहती है.
एलपीजी के रेट इंपोर्ट पैरिटी प्राइस (IPP) के आधार पर तय होते हैं. आईपीपी का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतों से होता है. सऊदी अरामको की ओर से तय मानक के आधार पर रेट निर्धारित होते हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...