महिला RJS पर विधायकपुरी सर्किट हाउस में हुई छेड़छाड़, लेडीज बाथरूम की खिड़की से देख रहा था युवक

जयपुर. राजधानी के विधायकपुरी थाना इलाके में स्थित सर्किट हाउस में एक महिला ट्रेनी आरजेएस अधिकारी के साथ छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में ट्रेनी आरजेएस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
दरअसल, शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह 2 दिन पहले एक अन्य ट्रेनी आरजेएस महिला अधिकारी के साथ सर्किट हाउस में आकर रुकी. इस दौरान वहां काम करने वाले एक युवक ने उनके साथ छेड़छाड़ की. साथ ही जब वह बाथरूम में नहा रही थी, तब आरोपी ने ताका-झांकी की. युवक को ताका-झांकी करता देख दूसरी ट्रेनी महिला आरजेएस अधिकारी ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी संदीप यादव है. वह मूल रुप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. वह जयपुर में झोटवाड़ा में रहता है. करीब दो-तीन महीने पहले ही जयपुर में खासाकोठी स्थित सर्किट हाउस में रूम बॉय की नौकरी पर लगा था. यहां उसका काम कमरों की साफ-सफाई करना था. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि RJS अफसर सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं. इनमें महिला अफसर भी हैं. 16 अगस्त को रात करीब 11:30 बजे एक महिला अफसर बाथरूम में गई थी.
आरोपी का मोबाइल फोन पुलिस ने सीज कर लिया है. और साथ ही यह जांच की जा रही है कि आरोपी ने पूर्व में भी इस तरह से कोई कृत्य कर मोबाइल में किसी की अश्लील फोटो या वीडियो तो नहीं ले रखी है.
मामला आरजेएस अधिकारी से जुड़ा होने के चलते भी पुलिस बड़ी गहनता के साथ प्रकरण की जांच कर रही है. वहीं इस पूरे प्रकरण पर पुलिस के आला अधिकारी भी कुछ भी खुलकर बताने को तैयार नहीं है. मामले की जांच एसीपी अशोक नगर को सौंपी गई है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...