महेश जोशी ने तुड़वाया बेरोजगारों का अनशन, बची हुई मांगों पर आज बनाएंगे रणनीति

जयपुर. 21 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 7 दिनों से चला आ रहा बेरोजगारों का अनशन आखिरकार सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) से वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) अध्यक्ष उपेन यादव की ओर से आज बुधवार को जारी ताजा बयान में बताया गया है कि कल (मंगलवार) देर रात सरकार की तरफ से वार्ता का न्योता मिला था. धरने पर बैठे पांच भर्तियों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के बाद सर्वसमिति से महेश जोशी द्वारा रात 12 उपेन यादव व अन्य 5 साथियों का अनशन तुड़वाया गया.
उनका कहना है कि मांग पत्र की कुछ मांगे पूरी हो चुकी हैं और बाकि बची कुछ मांगों के संबंध में आज मीटिंग है. आज सीएमओ में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से 6 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी. यह भी बताया गया है कि अभी शहीद स्मारक पर धरना यथावत है और आगे की रणनीति आज की वार्ता के बाद तय की जाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले धरना स्थल पर उपेन यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में लाया गया था. लेकिन उपेन ने इलाज लेने से मना कर दिया. ऐसे में उनकी तबीयत दिनों-दिन और ज्यादा बिगड़ने लगी. जिसके बाद उनका अनशन तुड़वाने के लिए जोर जबरदस्ती भी की गई. लेकिन उपेन ने अनशन नहीं तोड़ा. जिसके बाद मंगलवार देर रात महेश जोशी ने अस्पताल पहुंच जूस पिला उपेन का अनशन तुड़वाया.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...