मां ने बांधा बच्चों को,पड़ोसी की हरकत से घर पहुंचा बाल आयोग…बच्चो ने कहा- जूते वाले अंकल ने किया उलटा

जयपुर. जयपुर (Jaipur) के मुरलीपुरा में माता-पिता ने बच्चों घर में उल्टा बांधने का मामला सामने आया तो सभी की नजरें माता पिता की बर्बरता की ओर उठने लगी. कैसे माता पिता अपने कलेजे के टुकड़े को उल्टा लटकाकर जंजीरों से जकड़ सकते हैं. अब इस मामले में बच्चों की कही सामने आई है.
अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि वे मंगलवार सुबह मुरलीपुरा में बच्चों के घर पहुंची.बच्चों से काउंसलिंग कर पूरे मामले की जानकारी ली. बच्चों ने उन्हें बताया कि मां उन्हें रस्सी से बांध कर कमरे में चली गई थी. बाद में पड़ोस के जूते वाले अंकल आए. उन्होंने उल्टा लटका दिया था. फिर बहुत सारे लोगों काे बुला लिया और वीडियो बनाने लगे थे. उनके वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिए थे. काउंसलिंग में मां ने बताया कि वे दोनों मजदूरी करते हैं. उनके चार बच्चे है. दोनों बच्चे बहुत शरारत करते है. वह पहले भी घर से खेलते हुए लापता हो गए थे. तब गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वह दोपहर को पति को खाना देने के लिए गई तो बच्चों को लापता होने के कारण रस्सी से बांध कर गई थी. उसने कमरे में बाहर से ताला लगा दिया था. उन्होंने दोनों मां-बाप को फिर से बच्चों को बांध कर मारपीट करने पर चेतावनी दी है.
आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि यह सही है कि माता-पिता इस तरह से बच्चों को बांधकर नहीं रख सकते. लेकिन उससे भी ज्यादा खतरनाक बात यह है कि बच्चे जिन पड़ोस के जूते वाली चाचा के लिए कह रहे हैं कि उन्होंने उन्हें उल्टा लटकाया और फोटो खींची. यह ओर ज्यादा गंभीर बात हो जाती है इसलिए इस पूरे मामले की जांच के लिए सीडब्ल्यूसी (CWC) को निर्देश दिए गए हैं.अगर किसी ने भी बच्चों को इस तरह से उल्टा लटका कर उनकी फोटो खींची है और उसको दुष्प्रचार करने की कोशिश करी हैं तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...