माता के दरबार में मातम: वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 की मौत, CM गहलोत सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों ने जताया दुख

जयपुर. नए साल के पहले दिन जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर भवन के पास भगदड़ (Stampede in Mata Vaishno Devi temple) मच गई. इस घटना में अभी तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. भगदड़ में मारे गए लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से वैष्णो देवी आए थे. इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot Tweet) कर संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot expressed grief) करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णोदेवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. वे इस नुकसान को सहन करने के लिए मजबूत बने रहें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
Deeply saddened at the loss of lives due to a stampede at Mata #VaishnoDevi Bhawan, Katra in J&K. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they remain strong to bear this loss. Prayers for speedy recovery of the injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 1, 2022
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के बयान में कहा गया कि घायल तीर्थयात्रियों को चिकित्सा इकाई भवन में प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया, और बाद में विशेष उपचार के लिए श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, काकरयाल में स्थानांतरित कर दिया गया. 4 घायल तीर्थयात्रियों को पहले ही छुट्टी दे दी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ उस समय हुई जब नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वैष्णो देवी भवन में जमा हो गई. वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच चुके हैं. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों ने भी दुख व्यक्त किया है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग