माध्यमिक शिक्षा: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हुई बैठक, डोटासरा ने बिना तैयारी के आए अधिकारियों को लगाई फटकार!

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आगामी दिनों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा करवाने की तैयारी में जुटा है.लेकिन कोरोना काल में परीक्षा की तैयारियों को लेकर RBSE कितना गंभीर है, इसकी बानगी सोमवार को शिक्षा संकुल में हुई शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की बैठक में देखने को मिली. दरअसल, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने जब परीक्षा की तैयारियों को लेकर जानकारी मांगी तो बोर्ड के सचिव अरविंद सेंगवा और अन्य अधिकारी उन्हें ठीक से जानकारी तक नहीं दे पाए. उन्होंने जब परीक्षा केंद्र बनाने के बारे में पूछा तो अधिकारी एक-दूसरे का मुंह ताकते रहे. ऐसे में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बैठक स्थगित कर दी और बिना पूरी जानकारी बैठक में अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
बैठक के बाद डोटासरा ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर फिर से बैठक की जाएगी, जिसमें अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया है. जानकारी के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कोरोना काल में आगामी दिनों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा करवाई जानी है. इसकी रणनीति तैयार करने को लेकर सोमवार को जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में बैठक रखी गई, जिसमें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ ही शिक्षा विभाग और पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए. लेकिन जैसे ही गोविंद सिंह डोटासरा ने परीक्षा केंद्र सहित अन्य जानकारी पूछी तो बोर्ड के अधिकारी ठीक से जवाब तक नहीं दे पाए.
आपको बता दें की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 मई से 15 जून के बीच होनी है. इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा के लिए करीब 22 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, इनमें से 10 लाख परीक्षार्थी 10वीं कक्षा के लिए पंजीकृत हैं, जबकि करीब 12 लाख परीक्षार्थी 12वीं कक्षा के विभिन्न संकायों में पंजीकृत हैं.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग