मुंबई लौटे बॉलीवुड कपल विक-कैट, Peach सूट में दिखीं कैटरीना…शादी के बाद इंस्टा पर फोटो शेयर कर मांगा आशीर्वाद

सवाई माधोपुर. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ की हाई प्रोफाइल शादी गुरुवार को संपन्न हो गई. इन दोनों ने सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में सात फेरे लिए. शादी के बंधन में बंधने के बाद विक्की-कैट शुक्रवार को मुंबई लौट गए. सुबह करीब 9 बजे एक निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर से कटरीना और विक्की अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ रणथंभौर में शेरपुर हवाई पट्टी से जयपुर के लिए रवाना हुए. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचकर मुंबई के लिए उड़ान भरी.
आपको बता दे की शादी से पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल जयपुर एयरपोर्ट आए थे. वहां से दोनों सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंचे थे. हिंदू रीति रिवाज से गुरुवार (9 दिसंबर 2021) को दोनों का विवाह सम्पन्न हुआ था. इस शादी में बॉलीवुड जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं.
गुरुवार को शादी के बाद कटरीना ने इंस्टा पर अपने फोटोज भी शेयर किए. इसके साथ कटरीना ने लिखा, ‘हमारे दिलों में बसा एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान आज यहां तक ले आया. हमारी नई जिंदगी के लिए आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. इससे पहले दो दिन तक उनके प्री-वेडिंग फंक्शंस चले. बरवाड़ा फोर्ट में मंडप सजाया गया था. गुरुवार सुबह दिल्ली से फूल मंगाए गए थे. शादी के बाद विक्की-कटरीना ने फोर्ट के बाहर मौजूद अपने फैंस के लिए मिठाइयां और केक भेजा. बाहर मौजूद ग्रामीणों ने शादी की बधाई दी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...