मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना: ई-मित्र पर अब बिना शुल्क के होगा पंजीयन, 1 मई से योजना शुरू

जयपुर. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर राज्य सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. लोगों को योजना के लिए पंजीकरण करवाने पर अब ई मित्र पर शुल्क नहीं देना पड़ेगा. यह शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी. बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई योजना की समीक्षा बैठक में यह बड़ा निर्णय लिया गया.
सरकार करेगी 3500 करोड़ वहन:
ई-मित्र पर पंजीयन कराते समय लाभार्थी को प्रीमियम राशि के रूप में मात्र 850 रुपए ही देने होंगे गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रभावी क्रियान्विति के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे.सीएम गहलोत ने कहा कि 5 लाख के बीमा कवर के लिए आमतौर पर लोगों को 30 हजार रुपए तक का प्रीमियम देना होता है. लेकिन इस योजना में प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य के लिए साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए राज्य सरकार वहन करेगी.
30 अप्रैल तक करवा सकेंगे पंजीकरण:
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और सामाजिक आर्थिक जनगणना – 2011 के दायरे में आने वाले करीब 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को बिना प्रीमियम के लाभ मिलेगा . इसके साथ ही 13 लाख लघु एवं सीमांत किसान और 4लाख से ज्यादा संविदाकर्मियों के परिवारों को भी सरकार बिना किसी प्रीमियम के यह स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाएगी . जबकि अन्य परिवारों को प्रीमियम के तौर पर केवल 850 रुपए का भुगतान करना होगा.
सीएम अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट:
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना सीएम अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट है. प्रदेश में 1 मई से यह योजना शुरू होने जा रही है. योजना में कोविड-19 समेत विभिन्न बीमारियों के इलाज के कुल 1576 पैकेज शामिल है. सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा की इस तरह की योजना शुरू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है.
#मुख्यमंत्री_चिरंजीवी_स्वास्थ्य_बीमा_योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन करने,प्रीमियम जमा करने व प्रिटिंग हेतु ई-मित्र को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी।यह शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी।ई-मित्र पर पंजीयन कराते समय लाभार्थी को प्रीमियम राशि के रूप में मात्र 850 रू ही देने होंगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 7, 2021
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...