मूक बधिर बच्चों के साथ केक काटकर मनाई दिवाली मिलन समारोह

रिपोर्ट: आसिफ खान
जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर स्थित गौरव गार्डन में मुख बधिर बच्चो के साथ दिवाली मिलन समारोह कार्येक्रम का आयोजन किया गया.जहा बच्चो को रैंप वॉक के साथ-साथ गिफ्ट्स भी दिए गए.
इस दौरान सोसाइटी की मुख्य संरक्षक निर्मला सेवानी एवं संरक्षक डॉ पूजा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्येक्रम की शुरआत की. वही अतिथियों को ग्रीन वर्ल्ड को बढ़ावा देने के लिए प्लांट से सम्मानित किया गया.
सोसाइटी की अध्यक्ष कोमल चौहान ने बताया की 8 साल से लगातार यह संस्था सभी के साथ मिल कर बच्चो के लिए कार्यक्रम करती आ रही है, सोसाइटी द्वारा महिला सशक्तिकरण, महिला शिक्षा, हेल्थ एव ब्लड डोनेशन कैंप के साथ-साथ स्पेशल किड्स को एंटरटेनमेंट देने का कार्य करती है.
अध्यक्ष कोमल चौहान ने बताया की ये बच्चे ना सुन सकते है ना बोल सकते है लेकिन जिस तरीके से ये साथ हस्ते उठते बोलते है लगता ही नहीं इन्हे कोई तकलीफ है, और इनको खुशिया देने के लिए सोसाइटी के दवारा ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष किये जाते है,दीपावली जैसे बड़े त्यौहार को इन बच्चों के साथ मनाना एक सुखद अनुभूति होती है. ऐसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर बच्चों के बीच ही रहकर आनंद उठाया जा सकता है.कार्यक्रम में जे. ड्डी. माहेशवरी जी, नीतिका गोधा, ललिता कुच्छल, प्रियंका राठौर, लवीना केसवानी, मधुलिका शेखावत, रानू वास्तव, संजय सरदाना, पूनम खंगारोत, गीतांजलि चौहान, मीना राजपूत, मरुधर राठौर, रूचि, सुनीता, निकिता, शिखा, रुचिका शर्मा, शशि, अजय तंवर आदि अतिथिगण मौजूद रहे,
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...