राजधानी में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, दो बहनों और नानी का इलाज जारी

जयपुर. राजधानी जयपुर बड़ी खबर जहां सामने आई है, जहां फूड पॉइजनिंग के कारण दो बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि चाय का कहर इतना ज्यादा हो गया कि चाय पीने के बाद में दो बच्चों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और दो की हालत गंभीर चल रही है. बच्चों की मां का भी इलाज जारी है.
घटना का पता चलने पर गलता गेट पुलिस मौके पर पहुंची.दोनों बच्चों के शवों को एसएमएस अस्पताल की मुर्दाघर में रखवाया है. जहां गुरुवार शाम तक मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि जैसे ही हम लोगों को यह पता चला कि एक ही परिवार के कुछ लोगों की हालत खराब है, तो हमने फौरन ही पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. हालांकि, प्रथम दृष्टया मौत की वजह फूड पॉइजनिंग बताई जा रही है, यानी जहरीली चाय से बच्चों की मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
गलता गेट थानाप्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला रफीकुल अपने चार बच्चों, पत्नी फातिमा और सास मुमताज के साथ पिछले कई वर्षों से बदनपुरा में बांस की पुलिया के नजदीक इमाम चौक में कमरा किराए पर लेकर रहता है. रफीकुल मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है. गुरुवार को रफीकुल सुबह करीब 6:30 बजे अपने रोजगार के लिए घर से निकल गया. इसके बाद उसकी पत्नी फातिमा ने चाय बनाकर अपने चारों बच्चों और बुजुर्ग मां को पिलाई. चाय के साथ बच्चों ने टोस्ट फेन व कल रात की रखी हुई तंदूरी रोटी भी खाई.
इसके बाद रफीकुल के 11 वर्षीय बेटे असलम, 8 वर्षीया बेटी जोया, 5 वर्षीया बेटी मरियम, 3 साल की बेटी सोफिया और 60 वर्षीया सास मुमताज की तबियत बिगड़ने लगी. वे उल्टियां करने लगे. कुछ देर में ही बेहोश होकर फर्श पर पड़ गए. तब फातिमा के हल्ला मचाने पर आसपड़ोस के लोग वहां पहुंचे. एंबुलेंस की मदद से चारों बच्चों को जेके लोन अस्पताल पहुंचाया. जबकि मुमताज को एसएमएस अस्पताल भेजा. उपचार भी शुरू हुआ. लेकिन सबसे बड़े 11 वर्षीय बेटे असलम और सबसे छोटी 3 साल की बेटी सोफिया ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी भी जेके लोन अस्पताल पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर