राजस्थान की सबसे बड़ी REET परीक्षा: केंद्रीय कंट्रोल रूम स्थापित, अभ्यर्थियों को दी जाएगी यह विशेष राहत

अजमेर. आगामी 26 सितंबर को प्रदेश भर में आयोजित होने जा रही रीट परीक्षा (REET Examination) को लेकर अजमेर जिला प्रशासन (Ajmer District Administration) ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित (Prakash Rajpurohit) द्वारा इस मामले में खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. रीट अभ्यर्थियों को आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए अजमेर जिला प्रशासन ने राजस्थान रोडवेज और परिवहन विभाग (Transport Department) के साथ मिल कर योजना बनाई है.
इस योजना के तहत रीट अभ्यर्थियों के लिए 280 बसों का संचालन किए जाने की योजना है, जिसमें से 135 बसे राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की होंगी जबकि शेष बसों का संचालन परिवहन विभाग की तरह से निजी बस संचालकों के सहयोग से किया जाएगा.
जिला स्तर पर जिला कलेक्टर और एसडीएम कार्यालय में 25 और 26 सितंबर को कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे. बोर्ड के अनुसार रीट कार्यालय में बने कंट्रोल रूम के साथ ही परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पर निगरानी रखने के लिए भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.
बोर्ड अध्यक्ष एवं रीट मुख्य मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि केवल भाषा, लिंग एवं फोटो संबंधी संशोधन परीक्षा पूर्व होना आवश्यक है जो परीक्षार्थी की ओर से समय रहते नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने फिर भी परीक्षार्थियों को उनके हित में केवल दो दिन का समय देते हुए वेबसाइट पर अपना प्रवेश पत्र में संबंधित सुधार सूचना (अपनी आईडी के साथ) अपलोड किए जाने का अंतिम अवसर दिया है.
अजमेर जिला प्रशासन द्वारा नगरीय वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि रीट अभ्यर्थियों से ज्यादा किराया न वसूला जाए. नगरीय वाहनों पर निगरानी के लिए परिवहन विभाग को पाबन्द किया गया है. तय किया गया है कि परीक्षा वाले दिन दिन भर परिवहन विभाग के उड़न दस्ते गश्त पर रहेंगे और नगरीय वाहनों पर नजर रहेंगे. जहां कहीं से भी ज्यादा किराया वसूलने की शिकायतें आने पर परिवहन विभाग सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही करेगा.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर