राजस्थान के सीकर में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले

जयपुर. प्रदेश के सीकर में गुरुवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे बताया गया है. रात 8:14 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र सीकर रहा है.
राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, खंडेला, रींगस, नीमकाथाना सहित कई इलाकों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके चलते लोग घरों के बाहर आ गए. लोगों में एक बार दहशत का माहौल हो गया. कहीं से कोई जान माल की खबर नहीं है.
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है. इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है. इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है.
वहीं, कई अन्य इलाकों में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं. विभाग के की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि रात करीब 8:14 पर सीकर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे भी बताया गया है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग