राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट, इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

जयपुर. राजस्थान में लंबे समय के विराम के बाद मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में भादो में सावन सी झड़ी लगी हुई है. रविवार को भी राजस्थान में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा. पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और सिरोही जिलों के किसानों को थोड़ी राहत मिली है. अगस्त तक इन जिलों में बारिश नहीं होने के कारण सूखे के हालात उत्पन्न होने लगे थे. रविवार को राज्य में सर्वाधिक बारिश उदयपुर के कोटडा में 114 मिमी दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने आज सिरोही, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, आज पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, राजधानी जयपुर के तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग