राजस्थान में पंचायत चुनाव 2021 : तीसरे और अंतिम चरण के लिए 3 जिलों में मतदान आज, मतदाताओं की लगी कतारें

जयपुर. राजस्थान में तीन जिलों में पंचायती राज चुनाव (Panchayat elections in 3 districts of Rajasthan) के तहत शनिवार को तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग (Voting for the third phase of Panchayat elections) होगी. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें.
सर्दी के मौसम के चलते लोग अपने आप को गर्म कपड़ों में लपेटे हुए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) के तीसरे चरण में टोडाभीम व नादौती पंचायत समिति के 49 वार्ड सदस्य व जिला परिषद के 7 वार्डों के सदस्यों के लिए मतदान किया जा रहा है. टोडाभीम के 32 वार्डों 163 प्रत्याशी मैदान मे है तो नादौती के 17 वार्डों में 76 प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे है.
तीसरे चरण और अंतिम चरण में 3 जिलों में कुल 8 लाख 72 हजार 597 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें से 4 लाख 51 हजार 76 पुरुष, 4 लाख 11 हजार 517 महिला और 4 अन्य मतदाता हैं.
तीसरे चरण में 7 पंचायत समितियों के 141 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव होंगे.पंचायत समिति सदस्यों के लिए 503 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि 3 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. तीसरे चरण के मतदान के लिए 1183 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
आपको बता दे की राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि श्रीगंगानगर, कोटा, बारां, करौली में पंचायती राज चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार किसी भी तरह के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम इन चुनावी क्षेत्रों में करती है तो वह आचार संहिता के दायरे में आएंगे. ऐसे में सरकार इन चुनाव क्षेत्र को छोड़कर की घोषणा करे.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...