राजस्थान में भी सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, आज शाम गहलोत की कैबिनेट बैठक में होगा विचार

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज शाम 6:00 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रदेश वासियों को पेट्रोल-डीजल के दामों (VAT on petrol diesel) में राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही बैठक में करीब 10 से अधिक बिंदुओं पर भी चर्चा होगी.
उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम 6:00 बजे होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के ऊपर राज्य सरकार की ओर से लिए जाने वाले वैट में कमी की जा सकती है. हालांकि, कितना वैट (VAT) कम होगा यह तो कैबिनेट की बैठक मैं निर्णय के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इसके साथ एक दर्जन बिंदुओं पर चर्चा होगी.
प्रदेश के पड़ोसी राज्य ही नहीं देश के सभी राज्यों में राजस्थान से पेट्रोलियम की रेट्स कम हैं. जिसे लेकर बीजेपी राज्य की गहलोत सरकार को लगातार घेर रही है. कांग्रेस पार्टी ने देश में महंगाई और पेट्रोलियम की बढ़ी रेट्स के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया है. लेकिन राजस्थान में कांग्रेस के राज में सबसे ज्यादा पेट्रोलियम की महंगाई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा है. इसलिए गहलोत सरकार पर पेट्रोलियम की रेट घटाने का भारी दबाव भी है. इसके साथ ही प्रदेश की आम जनता चाहती है कि पड़ोसी राज्यों के बराबर राजस्थान में पेट्रोलियम के दाम हों.
कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी आदेश में पहले मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet Meeting) का समय 5:00 बजे और मंत्रिपरिषद का समय 5:45 बजे रखा गया था. लेकिन सोमवार को इस समय में बदलाव किया गया. नए शेड्यूल के हिसाब से मंत्रिमंडल की बैठक 6:00 बजे और मंत्रिपरिषद की बैठक 6:45 पर बुलाई गई है. माना जा रहा है कि सचिवालय में 4:30 बजे कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह के वजह से कैबिनेट की बैठक को रीशेड्यूल किया गया है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...