राजस्थान में सभी पेट्रोल पंप बंद, वैट न घटाया तो 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल!

जयपुर. पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार द्वारा ज्यादा वैट वृद्धि वसूलने के विरोध में शनिवार को प्रदेश के 7 हजार पेट्रोल-डीजल पंप सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक बंद रहेंगे राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुनीत बगई ने चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार ने हड़ताल के बाद भी वैट में कमी नहीं की तो 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी थोड़ी राहत की खबर यह है, कि पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से संचालित कोको पंप खुले रहेंगे, लेकिन इनकी संख्या बेहद सीमित है.
एसोसिएशन की मांग है कि प्रदेश में वैट की दर पड़ोसी राज्यों के बराबर की जाए. साथ ही राज्य के सभी जिलों में समान वैट लगाया जाए. एसोसिएशन का कहना है, कि पहले एक दिन 10 अप्रैल को हड़ताल की जाएगी यदि सरकार नहीं मानी तो 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी डीलर्स चले जाएंगे. इस हड़ताल से पेट्रोल पंपों के ड्राई होने का खतरा बन सकता है. इसकी वजह यह भी है कि पंप संचालक शनिवार सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक पेट्रोल या डीजल की कंपनियों से खरीद भी नहीं करेंगे ऐसे में रविवार को कुछ पंप ड्राई होने की सूरत में भी आ सकते हैं.
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनती बगई का कहना है, कि इस समय देश में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में है. पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम होने से सीमावर्ती जिलों के पेट्रोल पंपों पर बिक्री न के बराबर रह गई. वहीं पूरे राजस्थान में इस वैट की वजह से बिक्री करीब 34 प्रतिशत कम हो गई है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में डीजल पर वैट करीब 18 प्रतिशत है, जबकि राजस्थान में यह 28 प्रतिशत है. वहीं पेट्रोल पर प्रदेश में वैट 38 प्रतिशत है, जबकि पंजाब में 32, हरियाणा में 31, दिल्ली में 30, उत्तर प्रदेश में 27, गुजरात में 24 और मध्य प्रदेश में 40 प्रतिशत है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...