राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से परेशान शिल्पा शेट्टी ने उठाया ये बड़ा कदम, वजह जानकर हो जाएंगे परेशान

मुम्बई. पोर्न वीडियोज बनाने के रैकेट के एक मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए अपने पति राज कुंद्रा की कल रात हुई गिरफ्तारी से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कुछ इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर’ के शूटिंग टाल दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तक यह तय था कि आज शिल्पा शेट्टी बतौर जज डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर’ के चौथे सीजन के दो एपिसोड्स की शूटिंग करेंगी. मगर जैसे ही रात को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की खबर आई, शिल्पा शेट्टी ने शो की शूटिंग करने का प्लान बदल दिया.
उल्लेखनीय है कि कोरोनो की दूसरी लहर के बाद जब शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ साथ खुद भी कोरोना से संक्रमित हो गईं थीं तो ‘सुपर डांसर’ के कुछ एपिसोड्स को शिल्पा शेट्टी के बगैर ही शूट करना पड़ा था.
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की शादी बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 22 नवंबर, 2009 में हुई थी. जब शिल्पा और राज की सगाई हुई थी तो राज ने शिल्पा को 3 करोड़ रुपए की अंगूठी पहनाई थी.
शिल्पा की ये पहली शादी और राज कुंद्रा की दूसरी शादी थी. राज ने शिल्पा से पहले 2003 में कविता से शादी की थी. हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया था.
राज कुंद्रा के सबसे चर्चित विवादों में से एक है IPL विवाद. 2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मॉरिशस की एक कंपनी की मदद से आईपीएल में निवेश किया था. और टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक बन गए थे. ऐसा माना जा रहा था कि शिल्पा शेट्टी की लोकप्रियता को ये जोड़ा आईपीएल में भुनाने की कोशिश कर रहा है. इसे एक ग्लोबल ब्रांड की तरह देखा गया. मार्केटिंग, मीडिया और व्यापार सभी कुछ किया गया ताकि स्पॉन्सर आएं.
हालांकि जून 2013 में राज कुंद्रा को सट्टेबाजी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इंडियन प्रिमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग केस में राज कुंद्रा का नाम आया था. इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया था. कुंद्रा ने ये बात स्वीकार की थी कि उन्होंने टीम को लेकर सट्टा खेला था और इसमें काफी पैसा लगा था.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...