रिश्तों पर भारी कोरोना का खौफ: पिता का शव लेने से बेटे ने किया इनकार, मुस्लिम युवक ने किया अंतिम संस्कार

कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर दुनिया भर में जंग जारी है. तो वहीं देश में भी लोगों में कोरोना वायरस का डर साफतौर पर देखा जा सकता है. लोग कोरोना संक्रमण के डर से सावधान हैं. आलम ये है कि मौत के बाद शव को कंधा देने के लिए चार लोग तक सामने नहीं आ रहे हैं. अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दरभंगा के एक निजी अस्पताल में जब एक बुजुर्ग की मौत कोरोना से हो गई तो परिवार ने शव को लेने से ही इनकार कर दिया. इतना ही नही मृतक बुजुर्ग के बेटे ने तो अस्पताल प्रशासन को लिखित देते हुए शव लेने और अंतिम संस्कार करने में असमर्थता जताई, यानी कोरोना का भय इतना ज्यादा दिखा की बेटा ने अपना न सिर्फ पुत्र धर्म तक भूल गया.
ऐसे में जब इसकी सूचना कबीर सेवा संस्थान को मिली तो उसने हिम्मत दिखाई और चार पांच लोग पीपीई किट पहन मानव सेवा धर्म की रक्षा करते हुए बुजुर्ग के शव को पूरे हिन्दू रीति रिवाज से देर रात दाह संस्कार कर यह साबित कर दिया कि आज भी मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. खास बात यह रही कि इस दाह संस्कार में एक मुस्लिम युवक की अहम भूमिका रही. शव के दाह संस्कार के बाद सभी लोगों ने खुद को होम आइसोलेशन में डाल लिया है और अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट आने तक खुद को अलग रहने का फैसला किया है.
दरअसल मामला दरभंगा के एक निजी अस्पताल का है जहां रेलवे से रिटायर एक बुजुर्ग की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई. इसकी सूचना तत्काल परिवार को दी गई लेकिन आदमी की कमी और शव को ले जाने की असमर्थता का हवाला देते हुए बेटे ने शव को लेने से इनकार किया और अस्पताल प्रशासन को लिख कर भी दिया. इसके बाद बेटे ने अपना मोबाइल बंद कर लिया.
जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग कमतौल थाना के पीडारुच गांव के रहने वाले थे. मृतक के तीन और पत्नी है लेकिन एक बेटे को छोड़ इसके परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हैं. जब बेटे ने शव को लेने से इनकार किया तब इसकी सूचना कबीर सेवा संस्थान को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद सेवा संस्था के लोगो ने मानव धर्म निभाते हुए शव को देर रात हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार कर मानव सेवा की मिसाल कायम की.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...