रिश्वत के आरोप में पार्षद गिरफ्तार, 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप

रिपोर्ट: वकील खान
जयपुर. राजस्थान एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को जयपुर एसीबी की तृतीय इकाई ने कार्रवाई करते हुए हेरिटेज नगर निगम के वार्ड नंबर 6 के पार्षद जाहिद को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.आरोपी पार्षद ने परिवादी से रिश्वत की यह रकम स्थानीय निवासी से उसके भवन निर्माण की परमिशन दिलवाने की एवज में मांगी गई थी.
इस पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय पहुंच आला अधिकारियों से की.परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया गया. जिसमें नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर 6 के पार्षद जाहिद ने परिवादी से 60 हजार रुपए की मांग की. शिकायत का सत्यापन होने के बाद आज एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए पार्षद जाहिद को परिवादी से 20 हजार रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी पार्षद ने परिवादी से 20-20 हजार रुपए की 3 किश्तों में रिश्वत राशि की मांग की थी. आरोपी पार्षद को रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद एसीबी मुख्यालय लाया गया. जहां प्रकरण के बारे में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.
वहीं आरोपी पार्षद के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की दूसरी टीम सर्च की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. एसीबी ने इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे का अनुसंधान शुरू किया है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग