रीट परीक्षा पेपर लीक मामला: सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन, पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रोका तो धरने पर बैठे

जयपुर. रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) ने सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर में हुए इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. एसओजी ने मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन भाजपा इस प्रकरण में सीबीआई जांच और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रही है.
बीजेपी युवा मोर्चा ने आज पूरे प्रदेश में धरने, प्रदर्शन और रैलियां की. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्तगी और रीट में हुई धांधली की CBI जांच की मांग पर विपक्ष अड़ा हुुआ है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देश पर युवा मोर्चा ने सड़कों पर उतरकर एक बार फिर सरकार को घेरने के लिए आंदोलन किया है. प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए, जो पैदल मार्च के रूप में 22 गोदाम सर्किल होते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ रवाना हुए.पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को 22 गोदाम सर्किल से ठीक पहले रोक लिया.इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
रीट परीक्षा धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर हुए भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल हुए. पूनिया सीधे 22 गोदाम सर्किल के नजदीक युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. उनके साथ धरने में शामिल हो गए. इस दौरान सतीश पूनिया ने प्रदर्शनकारी को संबोधित भी किया. इसके बाद मौजूद पुलिस अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग