रीट लेवल-1 से बीएडधारियों को बाहर करने की मांग, BSTC के सैंकड़ों बेरोजगार हुए एकीकृत

जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के लेवल-1 से बीएडधारियों को बाहर करने की मांग करते हुए बीएसटीसी धारकों ने राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया.इनका कहना है कि 26 अक्टूबर को कोर्ट में होने वाली सुनवाई में सरकार मजबूती से बीएसटीसी धारकों का पक्ष रखे.
दरअसल, 26 सितम्बर को रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam) का आयोजन हो चुका है लेकिन लेवल-1 में बीएसटीसी और बीएड अभ्यर्थियों (BEd Candidates) के बीच का संघर्ष खत्म नहीं हुआ है. रीट (REET) की विज्ञप्ति में लेवल-1 में बीएसटीसी अभ्यर्थियों को योग्य माना, लेकिन इसके बाद बीएड धारियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इस पर हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है. इस पर अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होनी है. बीएसटीसीधारी अभ्यर्थियों का कहना है कि 26 को होने वाली सुनवाई में सरकार मजबूती के साथ उनका पक्ष रखे ताकि लेवल-1 से बीएडधारियों को बाहर किया जा सके.
ऐसे में अगर लेवल-1 में बीएड धारियों को शामिल किया जाता है तो सैंकड़ों बीएसटीसी अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे और अगर ऐसा किया जाता है तो फिर बीएसटीसी अभ्यर्थियों का कोई अस्तित्व ही नहीं बचेगा. इसलिए सरकार (Government) से गुहार लगाने के लिए आज सैंकड़ों बेरोजगार एकीकृत हुए हैं की वो बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष में मजबूत पैरवी कर साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों को राहत दे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...