रॉयल स्टार प्रीमियर लीग टी20 उपविजेता टीम को खेल मंत्री अशोक चांदना ने किया सम्मानित

जयपुर.रॉयल स्टार प्रीमियर लीग टी20 विजेता, उपविजेता टीम को खेल मंत्री अशोक चांदना ने ट्रॉफी व ईनामी राशि सौंपी.आरएसपीएल टी20 लीग 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जयपुर में अयोजित हुई, जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया, फाइनल मुकाबाला जोधाना किंग और कोटा किलर के बीच खेला गया.
कोटा किलर टीम के ऑनर डॉ. सुरेश चौधरी को खेल मंत्री अशोक चांदना जी, जय सिंह चौधरी, लीग के सीईओ सुरेन बिश्नोई, डायरेक्टर डॉ. रोशन रोलानियाँ, अनुशासन निदेशक मुकेश बिश्नोई, प्रबंध संचालक संदीप चौधरी, संयुक्त निदेशक डॉ. राहुल रेवाड़ व डॉ. मेघा विजय [PT] , डॉ. विकास बिश्नोई [PT] ने ट्रॉफी के साथ एक लाख का इनामी राशि का चेक सौंपा.वहीं उपविजेता टीम के ऑनर डॉ. अविनाश सैनी को भी ट्राफी व ईनामी राशि सौंपी गई व मैन ऑफ द सीरीज रहे विकास मीना को भी सम्मानित किया गया.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर