लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस की रणनीति रही कामयाब, UP चुनाव में पायलट की हो सकती है अहम भूमिका

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ अहम भूमिका निभा सकते हैं. सचिन पायलट को लखीमपुर खीरी मामले में बड़ा जनसमर्थन मिलने से कांग्रेस नेतृत्व की रणनीति कामयाब हो गई है.
पायलट को लखीमपुर खीरी भेजने की कांग्रेस की रणनीति जनसमर्थन हासिल करने की थी. सड़क मार्ग से पायलट को बड़ा जनसमर्थन मिला. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को एक रणनीति के तहत सड़क मार्ग से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना किया था. सचिन पायलट का दौरा रोड शो में तब्दील हो गया. ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में पायलट प्रियंका गांधी के साथ बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
हालांकि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट को उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं दी थी.सचिन पायलट को बुधवार शाम मुरादाबाद में यूपी पुलिस ने धारा 144 तोड़ने के आरोप में हिरासत में लिया था. हिरासत में लेने के बाद पायलट को गेस्ट हाउस में रखा गया. फिर देर रात मुरादाबाद से लेकर दिल्ली बॉर्डर रवाना हो गए.ऐसे में भले ही सचिन पायलट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर खीरी नहीं पहुंच सके हो, लेकिन अपार जनसमर्थन मिलने से कांग्रेस की रणनीति कामयाब हो गई.
राहुल गांधी ने पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों समेत कुछ नेताओं को अपने साथ रखा तो वहीं सचिन पायलट को इस बात की कमान सौंपी गई की सड़क मार्ग पर जनता के बीच कांग्रेस की आवाज पहुंचाए. उत्तर प्रदेश का संगठन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अगुवाई में लगा हुआ था. ऐसे में सड़क मार्ग से सचिन पायलट कांग्रेस का मैसेज किसानों और आमजन के बीच पहुंचाने में कामयाब रहे. सचिन पायलट राहुल गांधी उम्मीद पर खरा उतरे.
केवल 1 दिन की तैयारी में ही सचिन पायलट के साथ बड़ा जनसमर्थन दिखा. इसे देखकर लगता है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को एक स्ट्रेटजी के तहत सड़क मार्ग से लखीमपुर के लिए रवाना किया. जो उम्मीद कांग्रेस पार्टी को सचिन पायलट से थी, इस उम्मीद से भी ज्यादा सचिन पायलट के साथ जन समर्थन दिखा. सचिन पायलट का दौरा एक तरीके से रोड शो में तब्दील हो गया. यह स्थितियां बताती है कि कांग्रेस पार्टी भी सचिन पायलट की लोकप्रियता उत्तर प्रदेश में देखना चाहती थी और अब आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव में पायलट प्रियंका गांधी के साथ अहम भूमिका निभा सकते हैं.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग