लखीमपुर खीरी मामले में राजस्थान में गरमाई सियासत, अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस ने रखा ‘मौन व्रत’

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से आज जयपुर सिविल लाइंस फाटक पर कांग्रेस की ओर से मौन प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के बाद राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार जमकर निशाना साधा.अंतिम समय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) का कार्यक्रम में आना कैंसिल हो गया, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में मंत्री विधायक और पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए.
डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने मौन व्रत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा जब तक मोदी सरकार इस मामले में एक्शन नहीं लेगी कांग्रेस गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जारी रखेगी. डोटासरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में किसानों की आवाज को कुचला जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के पास इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं है.
डोटासरा ने कहा कि जहां एक ओर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों की गोलीबारी में 5 जवान शहीद हो जाते हैं, उसे लेकर केंद्र सरकार जवाब नहीं देती है, लेकिन जिस अन्नदाता किसान के वोट से सरकार चुनी गई, उस किसान की हत्या की जाती है और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता. डोटासरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निरंकुश हो गई है.
पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा और योगी को केवल चुनाव जीतना है. इसके लिए चाहे कितने भी किसानों की हत्या उन्हें करनी हो वह करेंगे, लेकिन देश की जनता योगी सरकार और भाजपा को किसानों पर अत्याचार के लिए माफ नहीं करेगी. डोटासरा ने कहा कि जब तक किसानों की हत्या करने वाले आरोपी के पिता देश के गृह राज्य मंत्री को मोदी सरकार बर्खास्त नहीं करती है, कांग्रेस सड़कों पर उतरती रहेगी.
3 घंटे तक चले इस मौन व्रत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी आने का कार्यक्रम था, लेकिन सीएम इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. कार्यक्रम में सरकार के कई मंत्री और जयपुर कांग्रेस के विधायकों के अलावा पीसीसी के पदाधिकारी मौजूद रहे. मौन व्रत होने के बावजूद कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता आपसी बातचीत करते हुए दिखाई दिए. 3 घंटे के इस कार्यक्रम में प्रदर्शन स्थल पर रामधुनी सुनाई दी तो वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लांबा मौन व्रत के दौरान चरखे पर सूत कातते नजर आए. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि तरीका भले ही गांधीवादी है, लेकिन इस मौन व्रत के जरिये कांग्रेस यूपी चुनाव से पहले यूपी सरकार और केंद्र सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...