लापता पर्शियन बिल्ली: थाने में बिल्ली के लापता होने की शिकायत दर्ज, ढूढ़ने वाले को मिलेंगे 35 हजार का इनाम

बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने उसकी लापता पर्शियन बिल्ली (Persian cat) का पता लगाने वाले को 35,000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है (Bengaluru man offers Rs 35k reward to trace missing Cat). उन्होंने तिलक नगर थाने में बिल्ली के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है.
बिल्ली का नाम अलीजे ( Alije) है. इस मादा बिल्ली का मालिक मिस्बाह शरीफ (Misbah Sharif) है, जो जयनगर के राजन्ना लेआउट (Rajanna Layout in Jayanagar) में रहता है. किसी ने 15 जनवरी को उसके घर से बिल्ली चुरा ली थी. जब से उसकी बिल्ली लापता हुई है तब से वह परेशान है.
उन्होंने बिल्ली के गुम होने की एक शिकायत दर्ज करायी है और बिल्ली का पता लगाने के लिए सार्वजनिक मदद भी मांगी है. उसने लापता बिल्ली का पता लगाने के लिए 35 हजार रुपये का इनाम देने की पेशकश की है. वह अपने घर में बिल्ली के साथ खरगोश भी रखता है. उन्होंने उस बिल्ली और खरगोश दोनों का एक साथ समय बिताते हुए एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है(He also shared a cute video of that cat and rabbit ) .
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...