वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर हमला कहा- जनता रो रही है और सरकार सो रही है

जयपुर. कोटा संभाग में हुई भारी बारिश के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोमवार को बारां और झालावाड़ जिले का हवाई सर्वे (Aerial surve) कर गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. राजे ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर निशाना साधते हुये कहा कि जनता रो रही है और सरकार सो रही है.
जनता को अपने हाल पर छोड़ा:
वसुंधरा राजे ने कहा कि पिछले 10 दिन की अतिवृष्टि से उपजे बाढ़ के हालात में राज्य सरकार ने जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है. संकट की इस घड़ी में जनता के दुख-दर्द जानने की जगह मुख्यमंत्री और मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा कर खानापूर्ति में लगे रहे. राजे ने कहा कि आज हाड़ौती में 100 फीसदी फसलें बर्बाद हो चुकी है, लेकिन संभागीय आयुक्त 30 फीसदी फसल बर्बाद होने की रिपोर्ट देकर आंखों में धूल झोंक रहे हैं.
जल स्वावलंबन योजना बंद होने का नतीजा:
राजे ने कहा कि बारां, झालावाड़, कोटा और बूंदी के अधिकांश इलाके जलमग्न हो रहे हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हमारी योजना को बंद करने का खामियाजा प्रदेश भुगत रहा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता के चलते हाड़ौती के ऐसे हालात हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से हमारी सरकार की ओर से चलाई गई मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना को बंद करने का नतीजा आज कोटा संभाग ही नहीं पूरा प्रदेश भुगत रहा है. इस योजना से गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में ही एकत्र होता था. अब हालात ये है कि करीब-करीब पूरा हाड़ौती जलमग्न हो गया.
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान वो 8 दिन तक हाड़ौती में रहे बाढ़ के हालातों की संबंधित जिला प्रशासन से समीक्षा भी करेंगी. इसके साथ ही राजे पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों से बाढ़ ग्रस्त इलाकों का फीडबैक भी लेंगी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...