व्यापारी की आंखों में मिर्च डाल 50 हजार रूपये से भरा बैग लूट… वारदात को दिया अंजाम!

मकराना. शहर के गहलोत कॉलोनी में मंगलवार की देर रात में एक बाइक पर सवार दो लुटेरों ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. व्यापारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी मुरलीधर सिंधी पुत्र जेठानंद सिंधी निवासी गहलोत कॉलोनी मकराना की प्रतिष्ठान मकराना की सिनेमा गली में स्थित है, जहां से वे हमेशा की तरह अपना प्रतिष्ठान बंद कर अपने घर गहलोत कॉलोनी जा रहा था.
इस दौरान गहलोत कॉलोनी के अंदर एक बाइक पर 2 लोग सवार होकर आए और व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालते हुए उससे 50 हजार रूपये के लगभग बरा बैग छीनने की कोशिश की. लेकिन व्यापारी ने उस बैग को तो जैसे तैसे करके बचा लिया। लेकिन व्यापारी की जेब में रखें करीब 4 से 5 हजार रूपये लुटेरे लूटकर ले जाने में सफल हो गए.
व्यापारी ने बताया कि दो लुटेरों में से एक लुटेरों ने मुंह पर नकाब बांध रखा था, जबकि एक बिना नकाब के ही था. दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे. व्यापारी के चिल्लाने पर काफी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. जिसके बाद गहलोत कॉलोनी के व्यापार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस थाना मकराना पहुंचे और पुलिस थाने में थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के समक्ष एक लिखित रिपोर्ट पेश की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट चुकी है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग