शराब के नशे में मासूम के साथ रेप: पकड़े जाने के डर से की हत्या, रात दो बजे घर के पीछे बाजरे के खेत में मिली लाश

नागौर. पादूकलां थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 साल की बच्ची के साथ हैवानियत के बाद हत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.आरोपी मुंहबोला मामा दिनेश पुत्र रामचंद्र ने घटना से पहले पूरे होशोहवास में मासूम के साथ दुष्कर्म करने का प्लान बना रखा था. इसके लिए उसने मासूम को लुभाने के मकसद से बिस्किट और कुरकुरे भी खरीदे थे.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुंह बोली बहन के घर पहुंचने पर नशे में धुत होने का नाटक करता रहा.उसने यह पहले प्लान करके रखा था कि नशे की हालत में देख उसे घर तक छुड़वाया जाएगा.इसी बहाने मासूम को उसके साथ भेज देंगे इसके लिए उसने पहले से बिस्किट व कुरकुरे खरीद कर रखे थे. दोपहर बाद आरोपी ने नशे में होने का नाटक कर कुत्तों से डर की बात कहते हुए मासूम को घर तक छुड़वाने के लिए साथ लिया. नजदीक के खेत में खड़ी बाजरे की फसल में ले जाकर मासूम को बिस्किट और कुरकुरे खिलाए.इसके बाद उसने मासूम के साथ रेप किया.इसके बाद अपनी पोल खुलने के डर से हत्या कर दी.पुलिस को मौके पर बिस्किट और कुरकुरे के खाली पैकेट और देशी शराब के पाउच मिले हैं.

अजमेर IG एस सेंगथिर ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य देखे
पुलिस ने किसी अनहोनी की आशंका से 5 किलोमीटर के क्षेत्र के हर खेत, कुंए, नाड़ी और तालाब को खंगालते हुए बच्ची कि तलाश शुरू कर दी थी. इस दौरान बच्ची के परिजन और ग्रामीण भी पुलिस के साथ थे. संदेह के चलते पुलिस और ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी से 4-5 कुंओं में बच्ची को तलाशा, लेकिन उनमें कुछ नहीं दिखा. आखिरकार रात 2 बजे बच्ची के घर के पीछे बाजरे की फसल के बीच शव मिला.मौके पर शव की हालत देखते ही पुलिसकर्मियों सहित ग्रामीणों के भी होश उड़ गए. पुलिस ने शव को पादूकलां पीएचसी पहुंचाया. डॉक्टर की टीम ने मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...