शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने रातोंरात हाईवे पर खड़ा किया शहीद स्मारक…बोले- सरकार में दम है तो हटाकर दिखाए

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की याद में रविवार रात अचानक एनएच-48 के शाहजहांपुर बॉर्डर पर शहीद स्मारक खड़ा कर दिया गया. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार में दम है तो हटा दे.
आंदोलनकारी किसान मोर्चे के प्रवक्ता डॉ. संजय माधव ने कहा कि किसान आंदोलन पर सरकार से पूछ कर नहीं बैठे थे. हमने शहीद स्मारक बना दिया है. सरकार की हिम्मत हो तो हटा देगी. स्मारक पर आंदोलन मे शहीद हुए हर एक किसान की स्मृति में एक मटकी लगाई जाएगी. सोमवार को स्मारक का विधिवत उदघाटन किया जाएगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात प्रशासन मौके पर पहुंचा और किसानों से बातचीत की
गौरतलब है कि आंदोलनकारियों ने शनिवार को हाईवे पर किसान शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. रविवार दोपहर अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया किसान पड़ाव में पहुंचे थे. हालांकि किसान नेता राजाराम मील को कोरोना होने एवं पूर्व विधायक अमराराम चौधरी के बाहर होने से उनकी प्रमुख नेताओं से बात नहीं हो पाई. इसके चलते कलेक्टर ने एसडीएम नीमराना से रिपोर्ट भी तलब की.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग