शिक्षा मंत्री ने दिए रवानगी के संकेत कहा- मैं दो-पांच दिन का मेहमान हूं, जो करवाना है करा लो…देखें वीडियो

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा राज्यमंत्री के पद से हट सकते हैं. डोटासरा ने खुद के दो-पांच दिन का मेहमान होने की बात कही है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डोटासरा कह रहे हैं, ‘अभी मुझसे जो कराना है करा लीजिए, क्योंकि मैं दो-पांच दिन का मेहमान हूं. डोटासरा के इस वायरल वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार में कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. इसमें डोटासरा का नंबर भी आ सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया में जबर्दस्त चर्चा का विषय बना हुआ है.हालांकि, DPK News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
आपको बता दें, 24 जुलाई शनिवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अजमेर पहुंचे थे. रिजल्ट जारी करने के बाद डोटासरा बोर्ड अधिकारियों के साथ नाश्ता कर रहे थे. इस दौरान सेवा दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मसूदा से विधायक राकेश पारीक भी उनके साथ मौजूद थे. इसी बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने डोटासरा से किसी फाइल को लेकर बात की.
बातचीत में डोटासरा ने डीपी जारोली से कहा कि मेरे पास एक घंटे फाइल नहीं रुकेगी आप सोमवार को आ जाओ एक मिनट नहीं लगाऊंगा. जितनी फाइल कहोगे उतनी निकाल देंगे. इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष जारोली ने कहा कि मैं आता हूं सर. इसके आगे डोटासरा ने कहा कि मैं दो-पांच दिन का मेहमान हूं, मेरे से जो कराना है करा लीजिए.
डोटासरा और डीपी जारोली के बीच यह बातचीत बोर्ड की किसी फाइल के बारे में हो रही थी, जो मंत्री डोटासरा के पास पेंडिंग थी. बताया जा रहा है कि बोर्ड अध्यक्ष रीट परीक्षा, प्राइवेट स्टूडेंट की परीक्षाएं और सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर बात कर रहे थे, संभव है फाइल भी इन्हीं मामलों की पेंडिंग हो सकती है.
डोटासरा के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियायें आ रही हैं. डोटासरा के इस वायरल वीडियो पर बीजेपी ने भी तंज कसना शुरू कर दिया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने डोटासरा के इस वीडियो पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. गोविन्द का नया अवतार शिक्षा मंत्री जी अब भविष्यवक्ता भी बने पहली भविष्यवाणी भी अपने पर ही कर डाली नये अवतार के लिए बधाई.
गोविन्द का नया अवतार
शिक्षा मंत्री @GovindDotasra जी अब भविष्यवक्ता भी बने
पहली भविष्यवाणी भी अपने पर ही कर डाली
नये अवतार के लिए बधाई। https://t.co/cF4R2Z5myb
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 26, 2021
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...